केके पाठक का नया फरमान, सत्तारूढ़ दल के MLC संजय सिंह की पेंशन पर लगाई रोक
Thursday, Nov 30, 2023-05:28 PM (IST)

पटनाः अपने नए-नए फरमानों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहने वाले शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक ने अब एक नया आदेश जारी कर दिया है। दरअसल, केके पाठक ने सत्तारूढ़ दल के एमएलसी संजय सिंह की पेंशन पर रोक लगा दी है। वहीं पाठक की इस कार्रवाई के बाद बिहार में सियासी संग्राम छिड़ सकता है।
अपर सचिव केके पाठक के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने शिक्षक संघ फुटाब के दो पदाधिकारियों पर कार्रवाई की है, जिसमें प्रोफेसर बहादुर सिन्हा की सैलरी और पेंशन तो वहीं एमएलसी व प्रोफेसर संजय सिंह की पेंशन रोक दी गई है। संजय सिंह वामदल सीपीआई के एमएलसी के होने के साथ-साथ शिक्षक संघ फुटाब के महासचिव भी हैं। वहीं शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद संजय सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर धरना देने का ऐलान किया है।
गाइडलाइन का किया था विरोध
बता दें कि गाइडलाइन शिक्षा विभाग ने यूनिवर्सिटी में छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर गाइडलाइन जारी किया था, जिसका शिक्षक संघ ने विरोध किया। वहीं इसके बाद संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ पेंशन एवं वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है।