खगड़ियाः ट्रैक्टर का टायर फटने से हुआ दर्दनाक हादसा, घर के दरवाजे पर बैठे दंपति की मौत

Tuesday, Aug 31, 2021-01:17 PM (IST)

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया जिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक दंपति की मौत हो गई। वहीं इस बीच घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रखकर राजमार्ग को कई घंटे तक जाम रखा।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के चौथम थाना क्षेत्र की है। बताया कि चौथम थाना क्षेत्र में पटेल नगर गांव के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 107 से गुजर रहे एक ट्रैक्टर का टायर अचानक फट गया। इस दौरान घटनास्थल से करीब 40 फीट दूर अपने घर के दरवाजे पर बैठे दंपति को टायर का टुकड़ा लगा जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान शंभू साह और फूदो देवी के रूप में की गई है।

सूत्रों ने बताया कि हादसे के बाद चालक मौके पर से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सिलसिले में संबंधित थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। इस बीच घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर शव को रखकर राजमार्ग को कई घंटे तक जाम रखा। बाद में जिला प्रशासन एवं पुलिस के वरीय अधिकारियों के मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा कर जाम को खत्म कराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static