VIDEO: कन्हैया ने lock-up में गाया ‘ए दरोगा जी हो….’ अब आ रहे गाने के ऑफर
Tuesday, Jan 10, 2023-04:50 PM (IST)
कैमूर: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के डहरक गांव के रहने वाले कन्हैया राज का गाना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिंगर कन्हैया राज को कई जगहों से गाना गाने का ऑफर आने लगा। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी। कन्हैया राज ने बताया कि उनके साथ घटना घटी और हाजत तक पहुंच गए और वहां ड्यूटी में तैनात जो पुलिस के लोग थे वह लोग बोले कि गायक हैं तो एक गाना सुना दीजिए तो हम ने गाना गाया। दरोगा जी हो चार दिन से पियवा बा ना पाता यही गाना गाया था।