Kaimur News: मानदेय में बढ़ोतरी सहित 11 सूत्री मांग को लेकर जीविका दीदियों ने दिया धरना
Friday, Sep 13, 2024-02:36 PM (IST)
कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती में मानदेय में बढ़ोतरी सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर जीविका दीदियों ने शुक्रवार को जीविका परियोजना कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान जीविका दीदियों ने वेतन वृद्धि ,शोषण करना बंद करो सहित कई तरह के मांगों लेकर नारेबाजी की। गुस्साए जीविका दीदियों ने कहा कि जीविका दीदी के साथ शोषण हो रहा है। वे लोग सरकार के काम अपने तन मन लगाकर करते हैं तो सरकार हम लोगों के कार्य का समान वेतन क्यों नहीं देती, जीविका कैडर के साथ क्यों करती है भेदभाव।
साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अविलंब रोक लगाई जाए और सभी कैडरों का मानदेय कम से कम 20 हजार रुपये किया जाए, 60 साल के लिए परमानेंट नौकरी, पांच लाख का डेथ क्लेम जैसी सामाजिक सुरक्षा का लाभ देने की मांग की।
वहीं जीविका दीदियों ने कहा कि जब तक सरकार मांगे नहीं मानती है तब तक सभी जीविका दीदी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे । इधर, धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में जीविका कैडर उपस्थित रहीं।