जदयू ने राजद-कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- घोटाले करने के लिए सत्ता चाहते हैं ये परिवारवादी दल

3/11/2024 12:03:47 PM

पटना: जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने जांच में नल-जल योजना से संबंधित 1100 करोड़ की निविदाओं में भारी गड़बड़ी मिलने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि ये परिवारवादी दल घोटाले करने के लिए सत्ता चाहते हैं। 

"राजद-कांग्रेस का उद्देश्य सत्ता के जरिए पैसा कमाना" 
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने रविवार को कहा कि बिहार सरकार की जांच में पीएचईडी विभाग में नल-जल योजना से संबंधित 1100 करोड़ रुपए की निविदाओं को भारी गड़बड़ी मिलने पर रद्द कर के सरकार ने एकबार फिर से यह साबित कर दिया है कि राज्य में भ्रष्टाचार पर किसी तरह का कोई रहम नहीं किया जाएगा। इससे यह भी पता चलता है कि जनता चाहे राजद की जितनी भी दुर्गति कर दे, उनमें सुधार आना असंभव है। उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस जैसी परिवारवादी पाटिर्यों का एकमात्र उद्देश्य सत्ता के जरिए पैसा कमाना रहा है। देश में भ्रष्टाचार का कोई भी मामला उठता हो, अंत में उसके तार परिवारवादी पाटिर्यों से ही जुड़ते हैं। 

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि जिन राज्यों में यह सत्ता में रहते हैं वहां भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार माना जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जहां अपने पिछले दस वर्षों के शासनकाल में करीब 12.5 लाख करोड़ रुपये के घोटालों का विश्व रिकॉर्ड बना दिया था वहीं राजद के राज में तो जानवरों का चारा तक नहीं बचा। इनके राज में बिहार में सड़कों के निर्माण के लिए आए अलकतरा में घोटाला, स्टाम्प घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला, चरवाहा विद्यालय घोटाला, रेलवे होटल घोटाला, जमीन के बदले नौकरी घोटाला, मिट्टी घोटाला समेत न जाने कितने घपले हुए। यह दिखाता है इनके लिए सत्ता सिर्फ घोटाला करके अकूत संपत्ति जुटाने का जरिया भर है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static