"जो हमला करेगा उसे काटेंगे".. उद्धव ठाकरे के इस बयान पर JDU का पलटवार, कहा- जोड़ेंगे तो राज करेंगे
Tuesday, Nov 19, 2024-11:49 AM (IST)
पटना: जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोमवार को शिवसेना(यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे द्वारा ‘जो हमला करेगा उसे काटेंगे’ वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही उन्होंने कई अन्य अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात रखी।
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने उद्धव ठाकरे द्वारा ‘जो हमला करेगा उसे काटेंगे’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि उद्धव ठाकरे आप अगर काटने का प्रयास करेंगे तो दिक्कत होगी। देश में संविधान है। जोड़ने का काम करेंगे तो राज करेंगे। सार्वजनिक जीवन में इस तरह की भाषा को कहने से बचना चाहिए।
वहीं, पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 का ट्रेलर रिलीज करने की बात पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार ने एक दौर वह भी देखा है जब पैसे के लिए अपहरण होता था। पैसे के लिए आए दिन अपहरण की घटनाएं सामने आती थी। लेकिन, आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में बिहार बदल रहा है। साउथ के दो सुपरस्टार पटना की सड़कों पर आए। उन्होंने पटना की खूबसूरती को देखा है। नागरिकों ने भी इसमें अपनी भागीदारी तय की।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को 'धर्मयुद्ध' बताया है। इस पर जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जेल में रहकर सरकार चलाई। उनके ज्ञान को कौन चुनौती दे सकता है। उनकी भविष्यवाणी पर कौन सवाल खड़ा कर सकता है। क्योंकि जेल में खूंखार अपराधियों से भेंट होती है। ऐसे लोगों की संगति जब होती है तो उनकी राजनीतिक भविष्यवाणी जनता के बीच राजनीति के अकाल मृत्यु का शिकार होगी।