10 लाख दो या जान गंवाओ: सीवान JD(U) सांसद को खौफनाक धमकी, FIR से सनसनी!

Monday, Dec 08, 2025-07:52 AM (IST)

सीवान (बिहार): बिहार के सीवान जिले में राजनीतिक हलकों में सनसनी फैल गई है। जनता दल (यूनाइटेड) की सांसद विजयलक्ष्मी देवी को अज्ञात फोन कॉल के जरिए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई, साथ ही पैसे न देने पर जान से मारने की खुली धमकी दी गई। यह घटना बुधवार रात को हुई, जब सांसद के मोबाइल पर दो लगातार कॉल्स आए। मामले ने स्थानीय स्तर पर सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है, खासकर जब JD(U) के एक विधायक को भी इसी तरह की धमकी मिल चुकी है।

रात के अंधेरे में आई धमकी: कॉल डिटेल्स से खुलासा

सांसद के प्रतिनिधि मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को मैरवा थाने में FIR दर्ज कराई। FIR नंबर 492/25 के अनुसार, 3 दिसंबर की रात करीब 10:38 और 10:40 बजे 6385646982 नंबर से कॉल्स आईं। अज्ञात कॉलर ने साफ कहा, "10 लाख रुपये तुरंत जमा करो, वरना जान से हाथ धो बैठोगे।" श्रीवास्तव ने FIR में विस्तार से कॉल की डिटेल्स और धमकी की प्रकृति बताई है। उन्होंने पुलिस से आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही, मामले को मजिस्ट्रेट कोर्ट में भी चुनौती दी गई है ताकि तेज जांच हो सके।

विधायक को भी निशाना: रंगदारी का सिलसिला

यह अकेला मामला नहीं है। बड़हरिया से JD(U) विधायक नीतीश कुमार के करीबी इंद्रदेव सिंह पटेल को भी 3-4 बार फोन पर रंगदारी की मांग की गई। धमकी में कहा गया, "पैसे नहीं दिए तो सब कुछ धुंआ-धुंआ कर देंगे।" पटेल ने जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा में FIR दर्ज कराई। सांसद विजयलक्ष्मी देवी के पति, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि बाद में उनकी पत्नी को भी इसी तरह का फोन आया। कुशवाहा ने कहा, "यह सियासी प्रतिशोध का प्रयास लगता है, लेकिन हम डरने वाले नहीं।" दोनों FIRs में अज्ञात आरोपी के खिलाफ IPC की धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है।

पुलिस की प्रतिक्रिया: जांच तेज, कार्रवाई का भरोसा

मैरवा थाने के प्रभारी संजीव कुमार ने बताया, "FIR प्राप्त हो चुकी है और हमारी टीम कॉल रिकॉर्ड्स व नंबर ट्रेसिंग पर काम कर रही है। संदिग्धों की पहचान जल्द होगी, और कानूनी कार्रवाई निश्चित है।" पुलिस ने सांसद और विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी है। डीएम और एसपी स्तर पर निगरानी हो रही है, ताकि ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं। अब सवाल यह है कि क्या यह गैंगस्टरों का पुराना रंग है या सियासी दुश्मनी का नया चेहरा?

यह घटना बिहार की सियासत में सुरक्षा के सवाल खड़े कर रही है, जहां JD(U) के प्रमुख नेता निशाने पर हैं। जांच जारी है, और अपडेट्स के लिए बने रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static