पालतू कुत्ते के प्रति अनोखा प्रेम! JDU MLA ने अपने डॉगी की मौत पर निकाली शव यात्रा, पति-बेटे ने दिया कंधा
Thursday, May 11, 2023-02:26 PM (IST)

पूर्णियाः इंसानों की शव यात्रा के बारे में आपने सुना ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी कुत्ते की शव यात्रा के बारे में सुना है। जी हां ऐसा ही वाक्या बिहार के पूर्णिया में देखने को मिला है, जहां पर रुपौली से जदयू विधायक बीमा भारती ने अपने कुत्ते की मौत होने के बाद हिंदू रीति-रिवाज से उसकी अंतिम विदाई कर पशु-प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की है।
रीति रिवाजों के साथ किया गया कुत्ते का अंतिम संस्कार
दरअसल, गुरुवार को बीमा भारती के पेट डॉग कृष्णा की मौत हो गई। कुत्ते की मौत के बाद शव यात्रा निकली गई। इस शव यात्रा में पूर्व मंत्री बीमा भारती खुद शामिल हुई। बीमा भारती के पति और बेटे ने डॉगी को कंधा भी दिया। सभी रीति रिवाजों के साथ कुत्ते का अंतिम संस्कार किया गया। पालतू कुत्ते की मौत के बाद मंत्री बीमा भारती ने अपने फेसबुक पोस्ट पर काफी मार्मिक पोस्ट लिखी है। पोस्ट शेयर कर बीमा भारती ने लिखा, आज हमारे घर के लाडले कृष्णा हम सभी को छोड़कर परलोक चल गए। 2004 में हमारे पति अवधेश मंडल जी उसको लेकर आए थे और देखते ही देखते वो हम सभी का वफादार बन गया था।
"मेरे कृष्णा पर FIR भी हुई थी"
बीमा भारती ने आगे लिखा कि वफादारी इतनी की जब हमारे पति के ऊपर ब्लॉक परिसर में वाद विवाद हुआ था, तो उस दौरान दूसरे पक्षों ने हमारे कृष्णा को भी एफआईआर में नामजद किया गया था। आज नम आंखों और हिंदू रीति-रिवाज से कृष्णा को अंतिम विदाई दी गई। भगवान उसकी आत्मा को शांति दें।