विधायक गोपाल मंडल ने महागठबंधन में टूट का किया दावा, कहा- JDU में शामिल होंगे इन दलों के नेता

Wednesday, Jun 23, 2021-07:57 PM (IST)

 

भागलपुरः बिहार में जदयू विधायक गोपाल मंडल ने दावा करते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस में बड़ी टूट होने वाली है। साथ ही कहा कि बागी नेता जदयू में शामिल होंगे। वहीं जदयू विधायक ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री पद के लायक बताया।

विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि केवल कांग्रेस ही नहीं बल्कि राजद में भी टूट होना तय है। टूट के बाद इन दलों के नेता भाजपा में बल्कि जदयू में शामिल होंगे। विधायक ने कहा कि जदयू के बिना किसी का काम नहीं चलने वाला है। वहीं भाजपा और जदयू के बीच संबंधों को लेकर विधायक ने कहा कि गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लायक बताते हुए कहा कि जैसे ही मौका मिलेगा नीतीश जी को प्रधानमंत्री बना दिया जाएगा।

बता दें कि लोजपा में मचे सियासी घमासान पर जदयू विधायक ने कहा कि लोजपा की कहानी अब खत्म हो चुकी है। इसके अतिरिक्त सभी नेता अब इधर आ चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static