"ऐसा तो नहीं है कि रेल दुर्घटना कांग्रेस के राज में न हुई हो...", रेल हादसों पर बोले JDU नेता केसी त्यागी
Friday, Aug 02, 2024-01:45 PM (IST)
दिल्ली/पटना: देश में एक के बाद एक हुईं रेल दुर्घटनाओं को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। इसी बीच नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सीनियर नेता केसी त्यागी ने रेल हादसों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रेल दुर्घटनाएं प्रबंधन की कमी और निरीक्षण की कमी से हो रही है।
केसी त्यागी ने कहा कि ऐसा तो नहीं है कि रेल दुर्घटना कांग्रेस के राज में न हुई हों... या NDA के राज में ज्यादा हो रही हैं तो ऐसा कुछ नहीं है। ये सिर्फ प्रबंधन की कमी और निरीक्षण की कमी है। आपको बता दें कि हाल ही में झारखंड के टाटानगर के पास चक्रधरपुर में रेल हादसा हो गया था। हावड़ा से मुंबई जा रही हावड़ा-सीएसएमटी मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
वहीं, इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 50 लोग घायल हो गए। 6 हफ्ते में देश में ट्रेन हादसे 17 लोगों की जान ले चुके हैं।