जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, गिधेश्वर जंगल से IED एवं दस पाइप बम बरामद

Wednesday, Jul 26, 2023-05:18 PM (IST)

जमुई: बिहार के जमुई जिले में गरही थाना क्षेत्र के गिधेश्वर जंगल से आईईडी एवं दस पाइप बम को बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने इन बमों को लगाया था। सभी को सावधानीपूर्वक नष्ट कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि अधीक्षक शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार- झारखंड के स्पेशल एरिया कमेटी के माओवादी सदस्यों का जमावड़ा गिधेश्वर जंगल में लगा है। सूचना के बाद एसएसबी 16 वाहिनी के उप कमांडेंट और गरही थाना पुलिस ने गिधेश्वर के जंगलों में सर्च अभियान चलाया। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के द्वारा लगाए गए 10 पाइप बम और एक आईईडी जंगल से बरामद किया और उसे मौके से नष्ट कर दिया। आईईडी का वजन 10 किलो के करीब था।

वहीं, पुलिस अधीक्षक (अभियान) ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान बरामद किए गए पाइप बम और आईईडी को सुरक्षाबलों ने सावधानी पूर्वक नष्ट कर दिया। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहादत दिवस मनाने की घोषणा की है। इसी के मद्देनजर नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static