IT कंपनी टाइगर एनालिटिक्स ने की बिहार में पहले कार्यालय की शुरुआत, तेजस्वी यादव ने किया उद्घाटन
Friday, Dec 15, 2023-06:38 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): पटना में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट बिहार बिजनेस कनेक्ट के अच्छे परिणाम दिखने लगे हैं। इन्वेस्टर्स मीट के अगले ही दिन अमेरिका की मशहूर आईटी कंपनी टाइगर एनालिटिक्स ने बिहार में अपने पहले कार्यालय और वर्किंग स्पेस की शुरुआत की। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव तथा उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने टाइगर एनालिटिक्स के कार्यालय का उद्घाटन किया।
उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्डरीक भी रहे मौजूद
इस अवसर पर उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्डरीक, उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित, हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय, टाइगर एनालिटिक्स के फाउंडर और मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी महेश कुमार, को-फाउंडर प्रदीप गुलीपल्ली, उद्योग विभाग के विशेष सचिव दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे। विदित हो कि टाइगर एनालिटिक्स अमेरिका में स्थित कंपनी है. जो अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, भारत, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया सहित अनेक देशों में काम करती है। इस कंपनी की स्थापना वर्ष- 2011 में की गई तथा इसका कार्य का क्षेत्र- विनिर्माण, जीवन विज्ञान, स्वास्थ्य-देखभाल है। भारत व विश्व में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज समय की मांग बन गया है। विश्व भर में इसकी चर्चा है। आने वाले दिनों में एआई हमारी ज़िंदगी का अभिन्न अंग बन जाएगा। AI हमारे दैनिक अनुभवों को नया आकार दे रहा है और उन्हें स्मार्ट और अधिक सुविधाजनक बना रहा है।
बिहार में IT सेक्टर हो रहे विकसित
आज भारत के विभिन्न राज्य जैसे बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, गुरुग्राम में AI की प्रमुख कम्पनियां कार्यरत है, जहां हज़ारों लाखों की तादाद में लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र में काम कर रहे हैं। ऐसे में बिहार को IT सेक्टर में सुदृढ़ करना एक विकासात्मक कदम है। आज बिहार में IT सेक्टर विकसित हो रहे हैं, जो आने वाले समय में बिहार और बिहार के बाहर रहने वाले युवाओं के लिए रोज़गार सृजन करेंगे। अमेरिका के सिलिकॉन वैली में कई सॉफ्टवेयर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियों का ऑफिस है। अब एक सिलिकॉन वैली आधारित AI कंपनी ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए बिहार में प्रवेश करने का फैसला किया है। अमेरिका के Santa Clara के हेडक्वार्टर में स्थित टाइगर एनालिटिक्स (Tiger Analytics) नाम की इस कंपनी ने पटना में अपना ऑफिस खोला है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी टाइगर एनालिटिक्स के फिलहाल देशभर में 4000 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं। इनमें से ज्यादातर प्रमुख आईटी शहर जैसे बैंगलोर, चेन्नई और हैदराबाद में स्थित हैं और अब यह AI की कम्पनी ने बिहार के पटना में इन्वेस्ट किया है।
टाइगर एनालिटिक्स एआई और एनालिटिक्स क्षेत्र में एक ग्लोबल लीडर है, जो फॉर्च्यून 1000 कंपनियों को कठिन से कठिन तकनीकी चुनौतियों को हल करने में मदद करता है। टाइगर एनालिटिक्स व्यवसायों को वास्तविक परिणाम और बड़े पैमाने पर महत्व दिलाने के लिए सशक्त बनाने के लिए फुलस्टैक एआई और एनालिटिक्स सुविधाएं और समाधान प्रदान करता हैं। टाइगर एनालिटिक्स उद्यमों को अनिश्चितता (uncertainty) से निपटने और निर्णायक रूप से आगे बढ़ने में मदद करने के लिए एआई और एनालिटिक्स की सीमाओं के बेहतर अन्वेषण के मिशन पर हैं। इनका उद्देश्य तकनीक की मदद से बेहतर कल को आकार देने के लिए निश्चितता (certainty)प्रदान करना है। टाइगर एनालिटिक्स के फाउंडर और सीईओ महेश कुमार ने बिहार में अपने पहला ऑफिस खोलकर कंपनी की प्रगति के लिए एक जरूरी कदम तो उठाया ही है। साथ ही बिहार में रोज़गार सृजन करने की तरफ़ एक विकासात्मक कदम उठाया है।
वहीं, ध्यान देने वाली बात ये है कि महेश कुमार खुद भी बिहार से ताल्लुक रखते हैं और कोरोना के बाद उन्होंने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम सुविधा प्रदान की थी। इसके बाद से ही बिहार और झारखंड के सैकड़ों कर्मचारी अपने घर से काम कर रहे थे। कई ऐसे लोग हैं, जो बिहार में रहकर काम करना चाहते हैं, लेकिन वहां काम के ज्यादा अवसर नहीं है। ऐसे में टाइगर एनालिटिक्स ने पटना में ऑफिस खोलने का फैसला किया है जो बिहार में IT सेक्टर का विकास करेगा और टेक्नॉलजी में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए राज्य में नए अवसरों का रास्ता खोलेगा।
जो इन्वेस्टर मीट हुई है, वह ऐतिहासिक काम हुआ है- तेजस्वी
इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि कल जो इन्वेस्टर मीट हुई है, वह ऐतिहासिक काम हुआ है। लगभग 50000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट का MOU बिहार सरकार के साथ हुआ है। इसको लेकर विभाग के सभी मंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सभी लोगों को हम धन्यवाद देते हैं। तेजस्वी ने कहा कि आने वाले दिनों में आईटी पॉलिसी और टूरिज्म पॉलिसी वह भी जल्दी से जल्दी हम लोग लाने का काम करेंगे, ताकि इन्वेस्टर को आने में बिहार और सुविधा मिल सके।