बिहार में निर्वाचन आयोग के कार्यालय में लगी आग, मची अफरा-तफरी
Thursday, May 15, 2025-03:12 PM (IST)

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार सुबह विधानसभा के पास स्थित राज्य निर्वाचन विभाग के दफ्तर में अचानक आग लग गई। वहीं इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि किसी को जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। निर्वाचन आयोग का इलाका वीवीआईपी क्षेत्र में आता है। यहां पर कई सरकारी दफ्तर व मंत्रियों के आवास स्थान है। लेकिन फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया। हालांकि नुक्सान का आकलन अभी नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि कुछ विद्युत उपकरण व सर्वर सेट जलकर राख हो गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने तत्काल इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।