भारत बंद का असरः मुजफ्फरपुर सहित बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा रहेगी बंद

6/20/2022 11:44:28 AM

पटनाः केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर बिहार सहित पूरे देश में विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसके लेकर सोशल मीडिया पर रविवार शाम से ही संदेश भेजे जा रहे थे। इसी बीच एहतियात के तौर पर बिहार के 20 जिलों में सोमवार को इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

जिन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद की गई है उनमें कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, खगड़िया और शेखपुरा शामिल हैं।

बता दें कि इससे पहले भारी बवाल को देखते हुए 15 जिलों में 19 जून तक इंटरनेट बंद कर दी गई थी। वहीं सोमवार को भारत बंद की घोषणा के बाद सरकार ने 5 और जिलो में इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला लिया है।अब सोमवार रात 12 बजे तक 20 जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static