CM नीतीश का निर्देश- गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल परियोजनाओं को समय सीमा के अंदर करें पूर्ण

5/23/2021 2:58:05 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा नदी पर निर्माणाधीन नौ मेगा पुल परियोजनाओं को समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। 

नीतीश कुमार ने शनिवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिए पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को गंगा नदी पर निर्माणाधीन नौ मेगा पुल परियोजनाओं को समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुंगेर घाट रेल-सह-सड़क पुल के बारे में कहा कि इस ब्रिज का शिलान्यास वर्ष 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से उन्होंने कराया था, अब यह बनकर तैयार है। इसके एप्रोच रोड के बचे हुए 650 मीटर काम को जल्द से जल्द पूर्ण करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कच्ची दरगाह से बिदुपुर पुल, बक्सर के पुराने पुल का जीर्णोद्धार, राजेन्द्र सेतु के समानांतर नए 6 लेन अंटाघाट से सिमरिया पुल का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करें। महात्मा गांधी सेतु के समानांतर नया 4 लेन पुल, मनिहारी से साहेबगंज के बीच निर्माणाधीन नया पुल एवं विक्रमशिला सेतु के कार्य में भी तेजी लाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static