सरस्वती पूजा में युवकों ने बार-बालाओं के साथ पिस्टल लेकर किया अश्लील डांस, Video Viral
Tuesday, Jan 31, 2023-12:09 PM (IST)

भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले में सरस्वती पूजा में 2 युवकों ने बार बालाओं के साथ पिस्टल लेकर अश्लील डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि पंजाब केसरी नही करता।
जानकारी के मुताबिक, ये वायरल वीडियो कोइलवर के पचरुखिया कला का है। बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो सरस्वती पूजा की रात का है, जिसमें 2 युवक बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करते हुए पिस्टल लहरा रहे हैं, जो कि अब सोशल वीडियो पर काफी वायरल हो रहा है। ये वायरल वीडियो कोइलवर थाना और भोजपुर एसपी के पास पहुंच चुका है। इसके बाद पुलिस वीडियो में मौजूद युवकों की पहचान कर जांच में जुटी हुई है।
युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई हैः एसपी
वहीं इस मामले में भोजपुर एसपी ने बताया है कि वायरल वीडियो में शामिल युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि पंजाब केसरी नहीं करता। बताया जाता है कि इस वीडियो में दिख रहा युवक कुख्यात बालू माफिया के बेटे हैं, जो कुछ दिन पहले जेल से बाहर आए हैं।