सारण में दर्दनाक हादसा, घर लौट रहे शख्स को यूं खींच ले गई मौत...मैकेनिक का काम करता था कन्हैया चौधरी

Tuesday, Jan 27, 2026-04:07 PM (IST)

Saran News: बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि हाईस्कूल चौंक निवासी किशुन चौधरी का पुत्र कन्हैया चौधरी (40) भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में मोटरसाइकिल मैकेनिक का काम खत्म कर मोटरसाइकिल से अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान सेंगर टोला गांव के समीप मुख्य पथ पर अनियंत्रित हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में वह घायल हो गया, जिसकी जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static