Bihar Crime News: रोहतास में बेरहम मामी ने दो मासूम भांजों को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफतार

Wednesday, Feb 19, 2025-09:35 AM (IST)

Rohtas Crime News: बिहार के रोहतास जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां पारिवारिक रंजिश के कारण एक मामी ने अपने दो भांजों को मौत के घाट उतार दिया।  वहीं पुलिस इस मामले में  आरोपी मामी और मृतक बच्चे की चचेरी नानी को गिरफ्तार किया है।

 
एक भांजे को दिया जहर, दूसरे को जमीन पर पटका 

मिली जानकारी के अनुसार, मामला रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के धरकंधा का है। बताया जा रहा है कि 14 फरवरी को 3 वर्षीय सत्यम की संदिग्ध परिस्थतियों में हुई मौत के बाद परिजनों को संदेह हुआ तो मृतक सत्यम के पिता सुरेंद्र सिंह  और खुशबू देवी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। वहीं जब पुलिस द्वारा मामले की सघन छानबीन की गई तो पता चला कि पारिवारिक रंजिश के कारण मामी नेहा देवी ने 3 वर्षीय सत्यम को दूध में जहर देकर मार डाला। वही इस वारदात को अंजाम देने में उसकी सास गुलाबो देवी ने भी साथ दिया। बच्चे को जहर देने के लिए गुलाबों देवी बाजार से जहर खरीदकर लेकर आई। वहीं पुलिस की छानबीन में एक सप्ताह पहले ही खुशबू कुमारी के चार माह के बच्चे की मौत का खुलासा हुआ। पुलिस की पूछताछ में आरोपी नेहा देवी ने  बताया कि एक सप्ताह पहले उसने खुशबू कुमारी के 4 महीने के बेटे को पटककर मार दिया था, लेकिन परिवार ने इसे ठंड से मौत बता दिया। वहीं इस दर्दनाक मौत के बाद माता-पिता सदमे में है। 


इस घटना पर दिनारा पुलिस ने नेहा देवी और मृतक बच्चों की चचेरी नानी गुलाबों देवी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static