Bihar Crime News: पटना में दोस्तों ने ही ईंट से कूचकर अपने मित्र को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

Thursday, Mar 06, 2025-04:00 PM (IST)

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला निकलकर सामने आया है। दरअसल यहां तीन दोस्तों ने अपने ही मित्र को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया। 

ईंट से कूच-कूच कर निर्ममता के साथ की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना के दानापुर के मनेर थाना क्षेत्र की है। मृतक शख्स की पहचान सूरज उरांव उर्फ उमेश उरांव की है। आरोपियों की पहचान गणेश उरांव, राम उराव और सद्दू उराव जो कि झारखंड के गुमला जिले के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मृतक तथा तीनों आरोपी एक साथ ईंट भट्ठा पर मजदूरी का काम करते थे। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पैसों और मोबाइल को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। विवाद ने इतना भयंकर रूप ले लिया कि तीनों आरोपियों ने मजदूर की ईंट से कूच-कूच कर निर्ममता के साथ हत्या कर दी। उसके बाद मजदूर को मारकर शव नदी में फेंक दिया।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं ईंट भट्ठा के मालिक द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर गंगा नदी में सर्च अभियान चलाया, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका है। वहीं वारदात में शामिल तीनों आरोपियों की गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static