Muzaffarpur News: अनियंत्रित ऑटो ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, आठ अन्य घायल

Tuesday, Nov 28, 2023-01:21 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को सुबह एक अनियंत्रित ऑटोरिक्शा ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। घटना में ऑटो सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि आठ अन्य व्यक्ति घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। 

ऑटो के उड़ गए परखच्चे
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के फकुली पुलिस चौकी क्षेत्र की है। फकुली पुलिस चौकी के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) अनीस कुमार ने बताया कि मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे खड़े ट्रक को अनियंतित्र ऑटोरिक्शा ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। 

गंगा स्नान कर सीतामढ़ी लौट रहे थे सभी 
इस हादसे में घायल हुए सभी आठ लोगों को इलाज के लिए और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। एएसआई ने बताया कि ऑटोरिक्शा पर सवार ये सभी लोग कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर से गंगा स्नान कर अपने जिला सीतामढ़ी लौट रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static