मुंगेर में होली का गाना बजाने पर मचा बवाल, अंधाधुंध गोलाबारी से दहला इलाका;1 की मौत

Saturday, Mar 15, 2025-12:25 PM (IST)

Munger Crime News: बिहार के मुंगेर में होली का गाना बजाने से रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। वहीं इस दौरान एक पक्ष ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव की है। मृतक शख्स की पहचान प्रिंस कुमार उर्फ भोला और घायल व्यक्ति की पहचान गोलू कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोलू कुमार और भोला कुमार अपने घर के समीप होली के गाने बजा रहे थे। तभी उनके पड़ोस से कुछ लोग आए और उन्हें गाना बंद करने को कहा। जब गोलू कुमार और भोला कुमार ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। 

वहीं गोली लगने से भोला कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोलू कुमार को कमर में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद घायल गोलू कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है। इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static