VIDEO: Lalu-Nitish को वोट करेंगे तो गरीबी-भूखमरी कैसे दूर होगी..झाड़ू मारकर हटाइए: Prashant Kishor
Sunday, Jan 29, 2023-12:30 PM (IST)
गोपालगंज: जन सुराज पदयात्रा ( JanSuraajPadyatra ) के 119वें दिन गोपालगंज ( Gopalganj ) के पंचदेवरी प्रखंड में प्रशांत किशोर ( Prashant Kishor ) की जनता से अपील करते हुए कहा कि सिर्फ लालू-नीतीश ( Lalu-Nitish ) को वोट करेंगे तो गरीबी और भूखमरी कैसे दूर होगी...जो 5 साल काम नहीं कर रहा उसे झाड़ू मारकर हटाइए। अमेरिका में नेताओं को बताना पड़ता है कि विकास का ब्लू प्रिंट क्या होगा, यहां लोग झूठे वादे कर जनता को बेवकूफ बनाते हैं।