Bihar Election 2025: "अगर सीएम बनने का मौका मिला तो क्यों छोड़ेंगे", मतदान करने के बाद बोले तेज प्रताप- हमें कुर्सी का लोभ.....

Thursday, Nov 06, 2025-11:32 AM (IST)

Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: प्रथम चरण में 121 विधानसभा सीटों के लिये 45341 मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हो गई। वहीं जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने भी वोट डाल दिया। मतदान करने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा, "बिहार की जनता को अपना वोट ज़रूर डालना चाहिए। हर वोट महत्वपूर्ण है...माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान रखता है, और जनता के आशीर्वाद का अपना महत्व है।"

"हम कुर्सी के लोभी नहीं, जनता का आशीर्वाद ही....."

जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, "किसी की भी सरकार रहे, जो आम आदमी को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी, बिहार में बदलाव लाएगी, हम उसके साथ रहेंगे। जनता मालिक है, जनता ही चीजें बनाती और बिगाड़ती है। विरासत लोहिया जी और कर्पूरी ठाकुर की है। विचारधारा सामाजिक न्याय, संपूर्ण परिवर्तन, संपूर्ण क्रांति की है। जैसे हमारे पिताजी कहते थे कि अगर हमें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे, वैसे ही अगर हमें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे... बनेंगे या नहीं बनेंगे, यह 14 तारीख को तय होगा, लेकिन हम इतने लोभी नहीं हैं कि हमें कुर्सी पर बैठना है।"

तेज प्रताप अब अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवार के रूप में महुआ से चुनाव लड़ रहे है। वहीं RJD से मुकेश कुमार रौशन और LJP(R) संजय कुमार सिंह उनके खिलाफ चुनावी मैदान में है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static