Bihar Election 2025: "लोग उम्मीद से अधिक NDA के पक्ष में कर रहे मतदान", बोले उपेंद्र कुशवाहा, महागठबंधन पर कही ये बात
Thursday, Nov 06, 2025-05:57 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने गुरुवार को कहा कि लोग उम्मीद से अधिक संख्या में एनडीए के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "लोग हमारी उम्मीद से कहीं ज़्यादा एनडीए के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। टेलीविजन और विभिन्न स्रोतों से हमें जो जानकारी मिल रही है, उसके आधार पर यह स्पष्ट है कि एनडीए बिहार में रिकॉर्ड तोड़ जीत की ओर बढ़ रहा है।"
बिहार एनडीए के पक्ष में भारी मतदान कर रहा- Upendra Kushwaha
बिहार चुनाव में महागठबंधन की जीत के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "वे जाहिर तौर पर ऐसा कहेंगे। पहले चरण का मतदान अभी चल रहा है और दूसरे चरण का मतदान अभी बाकी है। अगर वे अभी से हार की बात करने लगेंगे, तो उनके कार्यकर्ता हतोत्साहित हो जाएंगे। अपना मनोबल ऊंचा रखने के लिए वे इस तरह के बयान दे रहे हैं। लेकिन नतीजा साफ है- बिहार एनडीए के पक्ष में भारी मतदान कर रहा है।"
बता दें कि बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान शाम छह बजे तक होगा। वहीं सुरक्षा कारणों से मुंगेर जिले की तीन सीटें तारापुर, मुंगेर और जमालपुर के अलावा सिमरी बख्तिायारपुर, महिषी और सूर्यगढ़ा के 56 मतदान केन्द्रों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक ही चलेगा। प्रथम चरण में 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, तेजस्वी यादव, खेसारी लाल यादव सहित कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

