इडियट...! मोटा बहुत हो गया है चल...स्कूल निरीक्षण के दौरान IAS केके पाठक ने टीचर की लगाई क्लास, Video Viral

Saturday, Aug 12, 2023-04:55 PM (IST)

हाजीपुर: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) शुक्रवार को अचानक वैशाली के डीएम और शिक्षा अधिकारी के साथ जिले के स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की जमकर क्लास भी लगाई। एक शिक्षक को फटकार लगाते हुए केके पाठक ने कुछ ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि "प्रिंसिपल काम कर रहा है टीचर खड़ा है, इडियट! मोटा बहुत हो गया है चल..."।

PunjabKesari

IAS केके पाठक का VIDEO वायरल
दरअसल, शुक्रवार को केके पाठक जिले के स्कूलों का निरीक्षण कर रहे थे। हाजीपुर और राजापाकर प्रखंड के कुल छह स्कूलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आईएएस केके पाठक ने एक स्कूल में खेलकूद वाले स्टॉक रूम को खुलवा कर देखा तो वहां पर स्पोर्ट्स का सामान बिखरा पड़ा था, जिसको लेकर उन्होंने स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल की जमकर क्लास लगाई। वहीं, प्रिंसिपल और टीचर को डांटने का केके पाठक वीडियो सामने आया है। वीडियो में केके पाठक प्रिंसिपल को स्पोर्ट्स के सामान बेकार पड़े रहने पर फटकार लगा रहे थे और कमरे का सामान बाहर निकालने को बोल रहे थे। इस बीच पास खड़े टीचर की भी जमकर क्लास लगाई। उन्होंने टीचर से कहा कि  "प्रिंसिपल काम कर रहा है टीचर खड़ा है, इडियट! मोटा बहुत हो गया है चल..."।

PunjabKesari

केके पाठक ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बता दें कि केके पाठक द्वारा हाजीपुर और राजापाकर प्रखंड के कुल 6 विद्यालय में निरीक्षण किया गया, जहां कमी दिखी उसको लेकर केके पाठक ने निर्देश दिया। गौरतलब हो कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अपने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हैं। वो आए दिन अचानक किसी भी जिले में सरकारी स्कूलों में निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static