जमुईः आपसी विवाद के चलते पति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, 3 माह पहले आया था घर
Monday, Aug 23, 2021-05:39 PM (IST)

जमुईः बिहार में जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को बताया कि कैराकादो गांव निवासी बमबम कुमार (34) का शनिवार की देर रात पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
इसके बाद बमबम कुमार ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक रायगढ़ में रहकर ट्रक चलाता था। वह तीन माह पूर्व अपने घर आया हुआ था। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।