मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत, रेलवे चलाएगा हमसफर एक्सप्रेस

Tuesday, Sep 15, 2020-05:19 PM (IST)

 

मुजफ्फरपुरः बिहार में मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे के द्वारा मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है। वहीं रेलवे बोर्ड के द्वारा इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, हमसफर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, पटना और राजगीर से चलाने के लिए तैयारी चल रही है। पूर्व मध्य रेलवे को इन स्टेशनों पर रैक उपलब्ध करवाने का आदेश दिया गया है। अधिकारी सभी जगह कोच को उपलब्ध करवाने में जुटे हुए हैं।

बता दें कि अभी तक ट्रेन के चलने की तिथि की घोषणा नहीं की है। हमसफर एक्सप्रेस एसी के 12 कोच, स्लीपर के 4 कोच और 2 पॉवर कार के साथ चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव भी कम स्टेशनों पर होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static