Bihar Caste Census Report: उपेंद्र कुशवाहा बोले- जातिगत जनगणना के आंकड़ों में बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा
Tuesday, Oct 03, 2023-04:13 PM (IST)

पटनाः राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार सरकार द्वारा जारी की गई जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट पर कहा कि इसमें बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है। खास करके कमजोर समाज के लोग...जिसमें मछुआरा सहित कई कमजोर समाज के लोग हैं। उनके यहां से फोन आ रहा है कि मेरे यहां तो कोई पूछने ही नहीं आया कि आप किस जाति से है?
'कुशवाहा ने जातीय जनगणना के आंकड़ों को बताया फर्जी'
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इन कमजोर वर्गों के लोगों के मन में यह भी आशंका है कि किसी जाति विशेष को ज्यादा बढ़ाकर हम लोगों की जाति को कमजोर दिखाने के लिए कम आंकड़ा बनाना इनका उद्देश्य रहा है। इस तरह से इन कमजोर वर्ग के लोगों के मन में एक भय का वातावरण बन गया हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर इन लोगों का जो विश्वास था, वह टूट चुका हैं। राजद के लोगों पर इनका विश्वास तो पहले भी कम था। इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि इसमें सुधार कर फिर से आंकड़ों को लोगों के सामने लाया जाए।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुझे नहीं पूछा गया, वैसे ही और कई कमजोर वर्ग के लोगों से नहीं पूछा गया जिसके कारण उनके आंकड़े कम दिखाए गए हैं।