कोरोना काल के बाद दूधेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा परिसर

Monday, Jul 18, 2022-12:07 PM (IST)

अरवल /औरंगाबाद:अरवल और औरंगाबाद की सीमा पर स्थित विश्व प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मंदिर देवकुंड धाम में 2 साल बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं सावन के पहले सोमवार में खास कर महिला श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गई।

सोमवार सुबह से ही श्रद्धालु बेलपत्र, फूल, अक्षत, धतूरा आदि पूजन सामग्री लिए हुए भगवान भोले शंकर के दरबार में पहुंच गए। बोल बम, ऊं नम: शिवाय, हर-हर महादेव की जयघोष से मंदिर सहित आस-पास का क्षेत्र गूंजता रहा। भक्तों ने बड़े ही श्रद्धा से बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के भी इंतजाम किए गए, जिसको लेकर अरवल और औरंगाबाद की पुलिस शांति कायम करने को लेकर तैनात की गई।

बता दें कि पिछले कई वर्षों से पटना के गायघाट से जल लेकर श्रद्धालु 118 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर दूधेश्वर नाथ में जलाभिषेक करते आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static