कटिहारः अवध असम एक्सप्रेस से भारी मात्रा में हाथी दांत बरामद, करीब 60 लाख रूपए है कीमत

Thursday, Apr 06, 2023-02:56 PM (IST)

कटिहार: बिहार में कटिहार रेलवे स्टेशन से राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने भारी मात्रा में हाथी दांत बरामद किए हैं। पकड़े गए हाथी दांत की कीमत 60 लाख रुपए के करीब है।

कटिहार रेल थानाध्यक्ष ज्योतिप्रकाश ने बुधवार को बताया कि गुवाहाटी से लालगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस से लाखों रुपए मूल्य के हाथी दांत को बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि रेल पुलिस के जवान अपने रूटीन गश्ती पर प्लेटफार्म पर थे तभी अवध असम एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर आकर रुकी। जीआरपी के जवानों ने ट्रेन की तलाशी ली तो एसी कोच वन में लावारिश हालत में एक बैग पड़ा मिला। जवानों ने जब बैग की छानबीन की तो इसी दौरान छह बड़े टुकड़ों में हाथी दांत को बरामद किया गया।

ज्योतिप्रकाश ने बताया कि बैग किसका है और इसे कहां से कहां ले जाया जा रहा था, इसकी अनुसंधान की जा रही हैं। फिलहाल अग्रतर कार्रवाई करते हुए बरामद हाथी दांत को स्थानीय वन विभाग को सौंपा जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static