School Holidays: बिहार में 7 दिनों के लिए बंद रहेंगे स्कूल, जानें कब से शुरू हो रही हैं सर्दी की छुट्टियां
Saturday, Nov 22, 2025-03:47 PM (IST)
School Holidays: नवंबर का महीना खत्म होने को है और ठंड भी बढ़ने लगी है। इसके साथ ही बिहार के स्कूलों में विंटर वेकेशन (Winter Vacation 2025-26) को लेकर चर्चा तेज हो गई है। आइए जानते हैं इस सर्दी में स्कूल कब बंद होंगे और कितने दिन तक छुट्टियां रहेंगी।
बिहार में शीतकालीन अवकाश कब से शुरू होगा? Bihar Winter Vacation 2025
बिहार में पिछले साल के अनुभव के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि विंटर वेकेशन लगभग 7 दिन की होगी, जिसमें क्रिसमस और गुरु गोबिंद सिंह जयंती शामिल हो सकती है। पिछले वर्षों के अनुसार, छुट्टियों की संभावित तिथि 26 दिसंबर 2025 से 1 या 6 जनवरी 2026 तक हो सकती है। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बेगूसराय, शेखपुरा और कटिहार सहित पूरे राज्य में तापमान में गिरावट के कारण छात्रों के लिए स्कूल जाना कठिन हो सकता है। ऐसे में सर्दियों की छुट्टियों का समय बच्चों और अभिभावकों के लिए राहत भरा रहेगा।
1 से 8वीं तक के स्कूल 7 दिनों के लिए बंद ।। Winter Vacation Dates 2025,
बिहार सरकार ने अभी तक अधिकृत शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन पिछले सालों के आधार पर अनुमान है कि क्लास 1 से 8वीं तक के स्कूल 7 दिनों के लिए बंद रहेंगे। बिहार सरकार आमतौर पर साल के अंत तक विंटर वेकेशन की आधिकारिक घोषणा कर देती है।

