VIDEO: ''Bihar में आज से ऐतिहासिक काम की हो रही है शुरुआत..'': जातीय जनगणना पर बोले Tejashwi Yadav
Saturday, Jan 07, 2023-01:15 PM (IST)
पटनाः बिहार में आज से जाति आधारित गणना (Caste Based Census) शुरू हो गई है। यह गणना दो चरणों में होने जा रही है। राज्य में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार पहले चरण में मकान की गिनती करेगी। इसके बाद अगले चरण में जाति, पेशा और अन्य तरह की जानकारी इकट्ठा की जाएगी। इसको लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है। साथ ही तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा अमीरों की पार्टी शुरू से ही पिछड़ा विरोधी है।