स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पटना के IGIMS में ली कोरोना की पहली डोज, लोगों से की ये अपील

4/1/2021 1:04:12 PM

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आज पटना के आईजीाईएमएस में अपनी धर्मपत्नी के साथ कोरोना की पहली डोज ली। इस मौके पर उन्होंने लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की। दरअसल, आज से देश में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है।
PunjabKesari
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में गुरुवार से 45 और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार ने सभी शिक्षकों और राज्य सरकार के कर्मियों को टीका देने का फैसला भी किया है। राज्य सरकार के कर्मियों के अतिरिक्त उनके परिजनों को भी टीका लगाया जाएगा। वहीं मंगल पांडेय ने बताया कि बिहार में अबतक 29 लाख लोगों ने कोरोना का टीका ले लिया है और आगे भी लोगों से टीकाकरण अभियान में शामिल होने की अपील की जा रही है।
PunjabKesari
बता दें कि देश में 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगेगी। कोरोना वैक्सीनेशन का आज से तीसरा चरण शुरू हो रहा है, जिसके तहत 45 साल से ऊपर वाले लोगों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। खास बात ये है कि अब 45 से 59 साल के उम्र वालों को टीका लगवाने के लिए किसी तरह का मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाने की जरूरत नहीं होगी।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static