छात्राओं के साथ गंदी हरकत करता था हेडमास्टर, भड़के ग्रामीणों ने पहले बांधा, फिर पुलिस के सामने ही जमकर कूटा
Monday, Nov 17, 2025-05:04 PM (IST)
Araria News: अररिया में एक हेडमास्टर को स्कूल की छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार करना महंगा पड़ गया। आरोप सामने आते ही गांव में आक्रोश फैल गया, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और हेडमास्टर को मौके पर ही घंटों तक बंधक बनाकर रखा। इतना ही नहीं, लोगों ने पुलिस के सामने ही हेडमास्टर की पिटाई कर दी।

पुलिस के सामने ग्रामीणों का हंगामा
दरअसल, आर.एस. थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय इटहरा में हेडमास्टर समसुल होदा मासूम पर छात्रा से अभद्र व्यवहार का गंभीर आरोप लगा है। आरोप सामने आते ही गांव में आक्रोश फैल गया, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और हेडमास्टर को मौके पर ही घंटों तक बंधक बनाकर रखा। सूचना मिलने पर आर.एस. थाना पुलिस स्कूल पहुंची और आरोपी हेडमास्टर को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया। लेकिन जैसे ही पुलिस उसे गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाने लगी, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ही हेडमास्टर की पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए आरोपी को सुरक्षित थाने पहुंचाया।

ग्रामीणों का आरोप: पहले भी कर चुका है ऐसी हरकतें
ग्रामीणों का कहना है कि हेडमास्टर लंबे समय से छात्राओं के साथ अभद्र हरकतें करता आ रहा है। पहले भी उसकी पिटाई की गई थी, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से लोगों में नाराजगी बढ़ती गई। वहीं आरोपी हेडमास्टर समसुल होदा मासूम ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।

