Dularchand Murder Case: मोकामा हत्याकांड के बाद पटना ग्रामीण SP का तबादला, अब इन्हें सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार

Tuesday, Nov 04, 2025-10:28 AM (IST)

Dularchand Murder Case: बिहार सरकार ने सोमवार को पटना के ट्रैफिक एसपी (Patna Traffic SP) अपराजित लोहान को पटना के ग्रामीण एसपी (Patna Rural SP) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा। यह कदम चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा 30 अक्टूबर को मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या (Dularchand Murder Case) के सिलसिले में विक्रम सिहाग के तबादले के निर्देश के बाद उठाया गया है। 

राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज 

यह कदम चुनाव आयोग द्वारा पटना ग्रामीण एसपी के तबादले के आदेश और घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगने के बाद उठाया गया है, जिससे क्षेत्र में राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल मच गई है। प्रभावशाली स्थानीय नेता और जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह और उनके दो सहयोगियों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है। अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद, चुनाव आयोग ने दो अनुमंडल पुलिस अधिकारियों (SDPO) और एक अनुमंडल अधिकारी (SDO) के तबादले का आदेश दिया और एक एसडीपीओ को निलंबित करने का निर्देश दिया। 

बाढ़ के एसडीओ चंदन कुमार को भी हटाया गया

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बाढ़ के एसडीओ चंदन कुमार को हटाकर उनकी जगह आईएएस अधिकारी आशीष कुमार को नियुक्त किया गया है। बाढ़ एसडीपीओ-1 राकेश कुमार की जगह सीआईडी ​​डीएसपी आनंद कुमार सिंह को तैनात किया गया है, जबकि बाढ़ एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह की जगह एटीएस डीएसपी आयुष श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है। विक्रम सिहाग को पुलिस मुख्यालय वापस बुला लिया गया है और उन्हें अभी नई तैनाती नहीं दी गई है।

जन सुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी उर्फ ​​लल्लू मुखिया के समर्थक दुलारचंद यादव की गुरुवार को हुई हत्या से मोकामा और आसपास के इलाकों में तनाव फैल गया था। शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया था कि यादव को गोली लगी थी, लेकिन बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि यह घातक चोट उनके सीने पर एक वाहन के चढ़ने से लगी थी, जिससे कई फ्रैक्चर हो गए और फेफड़े फट गए। बाढ़ में मजिस्ट्रेट की निगरानी में डॉक्टरों के तीन सदस्यीय पैनल ने लगभग दो घंटे तक शव परीक्षण किया। प्रारंभिक जांच के दौरान अनंत सिंह का नाम सामने आया और रविवार को उन्हें इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static