दूसरे शख्स से मां फोन पर करती थी बात, भड़क उठा बेटा, गुस्से में आकर फिर कर दिया ऐसा कांड जानकर कांप उठेगी रुह
Friday, Nov 07, 2025-12:54 PM (IST)
Bihar News: बिहार के नवादा से एक बेहद ही सनसनीखेज वारदात की खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां एक महिला की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं परिजनों ने हत्या की बात कही और आरोप बेटे पर लगाया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बरेव गांव की है। मृतक महिला की पहचान सीमा देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतका के पति का कहना है कि उनके बेटे आलोक तिवारी और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था जिस कारण वह अपनी मां को जान से मारना चाहता था। मृतका के पति ने बताया कि उसकी मां गांव के ही एक व्यक्ति से फोन पर बात करती थी। इसी बात को लेकर वह अपनी मां से नाराज रहता था। वहीं अब आलोक ने गुस्से में आकर अपनी मां सीमा देवी को फांसी लगाकर मार डाला। घटना के बाद से आरोपी पुत्र आलोक तिवारी गांव छोड़कर फरार हो गया है।
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। फिलहाल पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है।

