Bihar Election 2025:"महागठबंधन में तीन बंदर- पप्पू, टप्पू और अप्पू", दरभंगा में विपक्ष पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ

Monday, Nov 03, 2025-11:59 AM (IST)

Bihar Election 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बिहार में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। इस दौरान दरभंगा की केवटी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में तीन बंदर है। पप्पू ,टप्पू और  अप्पू। योगी ने कहा कि पप्पू सच बोल नहीं सकता। टप्पू सच देख नहीं सकता। अप्पू सच सुन नहीं सकता। 

"ना बंटेंगे और ना कटेंगे एकजुट रहेंगे तो...."

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने आगे कहा, "बंटेंगे नहीं, कटेंगे भी नहीं, ना बंटेंगे और ना कटेंगे एकजुट रहेंगे तो सेफ भी रहेंगे, हम तो एनडीए को विजई बनाकर के बिहार को समृद्ध बनाएंगे।" सीएम योगी आदित्यनाथ एनडीए के प्रत्याशी कृष्ण मुरारी मोहन झा के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे। बता दें कि राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवम्बर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवम्बर को की जाएगी।

सीतामढ़ी में जानकी मंदिर बनाने का किया वादा

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘‘ मैं माता सीता की इस पवित्र भूमि को नमन करता हूं। मैंने यहीं से वादा किया था कि भगवान श्रीराम का मंदिर अयोध्या में बनेगा, वह वादा पूरा हुआ है। अब मैं वादा करता हूं कि सीतामढ़ी में माता जानकी का भव्य मंदिर बनेगा और अयोध्या से जोड़ने के लिए राम-जानकी मार्ग भी बनाया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिथिला की संस्कृति और गौरव का सम्मान करते हुए ‘मखाना बोर्ड' का गठन किया है।

RJD और कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम योगी ने कहा, ‘‘आज बिहार में सड़कें, हवाई अड्डे और जलमार्ग हैं। दरभंगा में हवाई अड्डा बन चुका है और यह सब प्रधानमंत्री मोदी की देन है।'' राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा , ‘‘ राजद के शासन में गरीबों का राशन लूटा गया, जबकि मोदी के नेतृत्व में आज देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। आयुष्मान योजना से बिहार के लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा मिल रही है, किसान सम्मान निधि से किसान लाभान्वित हो रहे हैं और युवाओं को रोजगार मिल रहा है।'' उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ‘‘ राजद, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी राम विरोधी, हिंदू विरोधी और जानकी विरोधी हैं। इन दलों ने उच्चतम न्यायालय में हलफनामा देकर भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाया था। बिहार में राम रथ को रोकने का पाप राजद ने किया था और अयोध्या में राम भक्तों पर गोली चलाने का काम सपा ने किया था।''

प्रधानमंत्री मोदी की जमकर की तारीफ

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ‘‘ ये वही लोग हैं जो अपराधियों को गले लगाते हैं, घुसपैठियों को बिहार में जगह देकर राज्य की सुरक्षा से समझौता करते हैं। ये जाति और परिवार की राजनीति करते हैं और देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा हैं।'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है जबकि विपक्ष केवल सत्ता और स्वार्थ की राजनीति में डूबा हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static