लखीसराय में हार्डकोर महिला नक्सली सुग्गी कोड़ा गिरफ्तार, कई मामलों में आरोपी, 11 वर्ष बाद चढ़ी पुलिस के हत्थे

Tuesday, Nov 12, 2024-11:27 AM (IST)

लखीसराय: बिहार पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर एसएसबी एवं एसटीएफ के सहयोग से हार्डकोर नक्सली सुग्गी कोड़ा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली 11 सालों से फरार थी और उसके ऊपर जिले के चानन थाना में कुल दो मामले दर्ज हैं।‌

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
एसपी अजय कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना पर राजघाट कोल,कानिमोह,शीतलाकोड़ासी के जंगली इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने कानिमोह जंगल से सुग्गी कोड़ा उर्फ सोनिया कोड़ा को गिरफ्तार किया। उन्होने बताया कि सुग्गी कोड़ा पर दो मामले दर्ज हैं। जिसमें धनबाद -पटना इंटरसिटी पर ताबड़तोड़ गोलीबार कर हथियार लूटने एवं सुरक्षाबलों पर फायरिंग शामिल है। धनबाद -पटना इंटरसिटी से एक एके-47, दो इनसास तथा दौ सौ तीस राउंड कारतूस को लूटा गया था। साथ ही लूट के दौरान आरपीएफ जवान सुकांत देवनाथ, अवर निरीक्षक कुमार अमित एवं एक यात्री सरवर इस्लाम की गोलीमार हत्या भी की गई थी।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सुग्गी कोड़ा इनामी नक्सली सुरेश कोड़ा एवं अरविंद यादव का सहयोगी है। गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static