खान सर के वेडिंग रिसेप्शन में न्योता नही मिलने पर गहरे दुख में गुरु रहमान, बोले- मैं इतना गरीब कैसे हो गया भाई!
Wednesday, Jun 04, 2025-03:51 PM (IST)
Khan Sir Marriage: देश के लोकप्रिय शिक्षक और यूट्यूबर फैसल सान उर्फ खान सर ने भारत पाकिस्तान संघर्ष के दौरान शादी रचाई। पटना में खान सर ने 2 जून को ग्रेंड वेडिंग रिसेप्शन दिया। वहीं इस पार्टी में राजनीतिक जगत, शिक्षा जगत की कई दिगग्ज हस्तियों सहित बहुत सारे गणमान्य लोगों ने शिरकत की। लेकिन खान सर के बेहद करीबी रहे गुरू रहमान इस वेडिंग रिसेप्शन में नजर नहीं आए। वहीं जब इस संबंधी गुरू रहमान से पूछा गया तो उनका दर्द छलक उठा। उनहोंने कहा वेडिंग रिसेप्शन में न्यौता नहीं मिलने पर बेहद पीड़ा में है।
"मैं बेइंतहा दर्द में हूं...", न्योता न मिलने पर बयां की पीड़ा
मीडिया से बात करते हुए गुरू रहमान ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि मैं बेइंतहा दर्द में हूं... उन्होंने कहा था कि दोनों भाई एक जैसे कपड़े पहनेंगे। मैंने डांस करने की भी बात कही थी। गुरू रहमान ने बताया कि उन्होंने पूरे दिन अपनी पत्नी और बच्चों को तैयार रहने को कहा। वह रात 9 बजे तक उम्मीद लगाए बैठे रहे कि शायद कोई न्योता आ जाए। इतना दर्द है कि मैं तो बजरंबली से पूछ रहा हूं कि मैं इतना गरीब कैसे हो गया भाई।
बता दें कि खान सर ने बीते दिनों भारत पाकिस्तान संघर्ष के दौरान शादी की थी, उन्होंने लाइव क्लास में इसका खुलासा किया था। उनकी दुल्हन का नाम एएस खान है। अब हालात ठीक होने पर उन्हाेंने 2 जून को ग्रैंड रिसेप्शन दी, जिसमें कई दिग्गज शामिल हुए। इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वहीं गुरू रहमान ने वेडिंग रिसेप्शन में न्योता न मिलने पर बेहद भावनात्मक बातें कही। जिस पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।

