VIDEO: सम्राट चौधरी को ‘बुलडोजर बाबा’ का खिताब, RJD विधायक कुमार सर्वजीत बोले- गरीबों की झोपड़ी न उजाड़ें
Friday, Dec 05, 2025-04:06 PM (IST)
Samrat Chaudhary: बिहार विधानसभा के अंदर कार्यवाही के दौरान माहौल उस समय गरम हो गया जब RJD के वरिष्ठ विधायक कुमार सर्वजीत ने राज्य के गृह मंत्री सम्राट चौधरी को “बुलडोजर बाबा” का खिताब दे दिया। विधायक सर्वजीत ने सदन में कहा कि, उन्हें पहली बार ज्ञात हुआ है कि बिहार में भी कोई “बुलडोजर बाबा” है, और यह उपाधि उन्होंने गृह मंत्री सम्राट चौधरी को दी....

