मोतिहारी में आरजेडी को झटका, जदयू में शामिल हुए 200 मुस्लिम कार्यकर्ता
Friday, Jul 11, 2025-05:49 PM (IST)

मोतिहारी: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। पूर्वी चंपारण के बंजरिया प्रखंड में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को बड़ा झटका लगा है। यहां आरजेडी से जुड़े करीब 200 मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) की सदस्यता ग्रहण की। यह घटनाक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बिहार दौरे से पहले हुआ है, जिसे राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है।
इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद खालिद अनवर मौजूद रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी वर्षों से मुस्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती आ रही है और अब इस राजनीति का विरोध मुस्लिम समुदाय के बीच पनपने लगा है।
राजद पर खालिद अनवर का हमला
खालिद अनवर ने कहा कि अब मुसलमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भरोसा जता रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि आरजेडी में बड़े स्तर पर टूट की शुरुआत हो चुकी है और आने वाले अगस्त महीने में पार्टी के कई विधायक, विधान पार्षद और वरिष्ठ नेता एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं।
"चंपारण से उठी विरोध की लहर, पूरे बिहार में फैलने की संभावना"
खालिद अनवर ने यह भी कहा कि चंपारण से शुरू हुआ यह असंतोष अब पूरे बिहार में फैल सकता है। उन्होंने यह दावा किया कि आरजेडी के भीतर लालू परिवार के नेतृत्व को लेकर असंतोष गहराता जा रहा है, जिससे पार्टी में भगदड़ की स्थिति बन रही है।