बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरा था युवक, तभी चल पड़ी ट्रेन....चढ़ते समय फिसला पैर और चली गई जान

Sunday, Jul 06, 2025-02:10 PM (IST)

Motihari News: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में इंटरसिटी एक्सप्रेस से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।    

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की देर रात बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर एक यात्री इंटरसिटी एक्सप्रेस से नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने राजकीय रेल पुलिस और स्टेशन प्रबंधन को सूचना दी। उसके बाद घायल यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।        

सूत्रों ने बताया कि मृत यात्री की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के योगापट्टी थाना क्षेत्र स्थित मच्छरगांवा निवासी लाल साहब सिंह के पुत्र कुंदन कुमार सिंह (28) के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि कुंदन इंटरसिटी एक्सप्रेस से बेतिया आ रहा था। इसी दौरान ट्रेन बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर रूकी। कुंदन पानी लेने के लिए उतरा था। इसी बीच ट्रेन खुल गई और कुंदन दौड़कर ट्रेन में चढ़ने लगा। ट्रेन पर चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म पर गिर गया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।





 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static