लखीसराय में छात्राओं को करियर की सही राह दिखाने के लिए विशेष मार्गदर्शन सत्र

Friday, Feb 21, 2025-08:54 PM (IST)

पटना: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, लखीसराय में छात्राओं के भविष्य निर्माण को लेकर एक करियर मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए छात्राओं को शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेस, स्वच्छता, छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षण गतिविधियों और पाठ्येतर कार्यक्रमों की समीक्षा की। साथ ही, छात्राओं को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य करियर विकल्पों की जानकारी दी गई।

करियर गाइडेंस सेशन को लेकर विभाग की विशेष पहल

गौरतलब है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग राज्यभर के 91 अंबेडकर आवासीय विद्यालयों और 118 अंबेडकर कल्याण छात्रावासों में इस प्रकार के मार्गदर्शन सत्र आयोजित कर रहा है। इसके तहत विशेषज्ञों और प्रेरणादायक हस्तियों को आमंत्रित किया जाता है ताकि छात्र-छात्राएं सही दिशा में आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी, विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static