नालंदा में आधुनिक कन्या आवासीय विद्यालय का उद्घाटन, मुख्यमंत्री ने छात्राओं को किया प्रोत्साहित
Friday, Feb 21, 2025-08:40 PM (IST)

पटना: नालंदा जिले के सिलाव में अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय +2 उच्च विद्यालय भवन का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान इस नवनिर्मित विद्यालय का उद्घाटन किया, जो लगभग 37.89 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है और इसमें 520 छात्राओं के रहने एवं पढ़ाई की सुविधा है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस है विद्यालय
लगभग 5 एकड़ में फैले इस विद्यालय भवन में विज्ञान प्रयोगशाला, रोबोटिक्स लैब, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, मेस जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह विद्यालय छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर संसाधन प्रदान करने के लिए बनाया गया है।
मुख्यमंत्री ने छात्राओं को किया प्रोत्साहित
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने छात्राओं से संवाद कर उनकी शिक्षा एवं भविष्य को लेकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सरकार छात्राओं की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और आगे भी ऐसे संस्थानों का निर्माण किया जाएगा ताकि हर वर्ग की बेटियां बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें।
वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव, अन्य विभागों के मंत्री एवं वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने इस विद्यालय को राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। बिहार सरकार द्वारा शिक्षा को सशक्त बनाने की यह पहल छात्राओं के उज्जवल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।