"भविष्य की तकनीक से रूबरू होंगे छात्र: सीवान में 3डी प्रिंटिंग कार्यशाला"
Tuesday, Feb 11, 2025-06:27 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_27_3579856213d.jpg)
सीवान:विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, सीवान में दिनांक- 11 फरवरी 2025 से 12 फरवरी 2025 तक 3डी प्रिंटिंग तकनीकी कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को 3डी प्रिंटिंग तथा रैपिड प्रोटोटाइपिंग की नवीनतम तकनीकों और इसके अनुप्रयोगों के बारे में जागरूक करना है।
इस कार्यशाला के प्रशिक्षक 3डी आइडिया टैक्नोलॉजी, मुंबई कंपनी में 3डी प्रिंटिंग के क्षेत्र में प्रसिद्ध विशेषज्ञ हैं। विशेषज्ञ अपने गहरे अनुभव और विशेषज्ञता के साथ इस कार्यशाला में भाग लेने वालों को 3डी प्रिंटिंग के तकनीकी पहलुओं, इसकी उपयोगिता और विभिन्न उद्योगों में इसके प्रभावी उपयोग पर मार्गदर्शन करेंगे।
राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान सीवान के प्राचार्य ने कहा, यह कार्यशाला हमारे छात्रों के लिए एक अद्वितीय अवसर है। 3डी प्रिंटिंग की तकनीक ने दुनियाभर के उद्योगों में क्रांति ला दी है, और हम चाहते हैं कि हमारे छात्र इस तकनीक के बारे में गहरे ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करें। यह कार्यशाला प्रतिभागियों को 3डी प्रिंटिंग के क्षेत्र में कौशल और ज्ञान विकसित करने का अवसर प्रदान करेगी, जो उनके भविष्य के लिए लाभकारी साबित होगा। इस कार्यशाला में सभी विभागों चुने गए 40 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।