बाढ़ ने दूल्हे के सपने को किया तार-तार... चमचमाती कार की जगह ट्रैक्टर में ले जानी पड़ी बारात

Tuesday, Aug 31, 2021-01:22 PM (IST)

 

बेतियाः बिहार के बेतिया जिले में बाढ़ ने दूल्हे के अरमान पर पानी फेर दिया। उसकी इच्छा थी कि वह चमचमाती कार में बारात लेकर जाए लेकिन बाढ़ ने दूल्हे को ट्रेक्टर और बारातियों को ट्राली में जाने को मजबूर कर दिया। वहीं इस बाढ़ में इस अनोखी बारात को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, मामला बेतिया जिले के शिवराजपुर पंचायत के छरकी गांव की है, जहां पर इरशाद आलम की सोमवार को शादी थी। घर पर सभी दोस्त और रिश्तेदार समय पर पहुंच गए लेकिन बाढ़ का पानी कम न हुआ। लोगों के सामने समस्या आ गई कि आखिर बारात कैसे निकाली जाए। काफी सोचने के बाद लोगों ने ट्रैक्टर का सहारा लिया। इसके बाद एक ट्रैक्टर मंगवाया गया।

वहीं दूल्हा इरशाद ट्रैक्टर के आगे ड्राइवर के बगल में बैठा और सारे बारातियों को ट्रॉली में बिठाया गया। बता दें कि बेतिया में बाढ़ का कहर जारी है। नरकटियागंज की कुंडिलपुर पंचायत का गौरीपुर मंझरिया गांव इन दिनों टापू में बदल गया है। इसके अतिरिक्त गांव जाने वाली मुख्य सड़क बाढ़ के पानी में टूटकर बह गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static