दानापुर हादसाः गंगा से निकाले गए 9 शव, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देगी सरकार

Friday, Apr 23, 2021-01:57 PM (IST)

पटनाः बिहार में पटना जिले के अकीलपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह पिकअप वैन के गंगा नदी में पलट जाने से 9 लोगों की डूबकर मौत हो गई। साथ ही कई अन्य लापता हैं। एसडीआरएफ के द्वारा अभी तक 9 शवों को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं राज्य सरकार के द्वारा मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा।
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिकअप वैन पर सवार लोग जा रहे थे तभी पीपा पुल से वाहन गंगा नदी में गिर गया। नौ लोगों के शव बरामद कर लिये गये हैं जबकि कई अन्य लापता हैं। वहीं सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं। गोताखोरों की भी मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static