वैशाली में अपराधी बेलगाम, दुकान से घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
Sunday, Feb 27, 2022-10:16 AM (IST)

वैशालीः बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हाजीपुर से सामने आया है, जहां अपराधियों ने दुकान से लौट रहे स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी अदलबाड़ी की है। बताया जा रहा है कि कन्हैया साह हर रोज की तरह देर शाम अपनी दुकान बंद कर अनजानपीर स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। स्वर्ण दुकानदार के परिजनों ने लूटपाट के दौरान हत्या की आशंका जाहिर की है।
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।