सारणः शादी समारोह से वापस लौट रही बच्ची की सड़क हादसे में मौत, पिता घायल

Thursday, May 27, 2021-08:53 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई जबकि उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कोपा थाना क्षेत्र के मुसेहरी गांव निवासी छठी लाल साह अपने सात वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी के साथ मोटरसाइकिल से एक शादी समारोह से भाग लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे।

इसी दौरान मुसेहरी गांव के समीप अचानक ही एक नीलगाय उनके मोटरसाइकिल के बीच आ गयी। इस कारण छठी लाल साह और अर्चना कुमारी मोटरसाइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोग और परिजन सदर अस्पताल छपरा लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, पिता की चिकित्सा सदर अस्पताल छपरा में की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर आज परिजनों को सौंप दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static