लग्जरी कार से की जा रही थी देसी शराब की ढुलाई, घोसवारी पुलिस ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

Friday, Aug 02, 2024-01:50 PM (IST)

पटनाः बिहार में शराबबंदी के बावजूद रोजाना देसी-विदेशी शराब बरामद हो रही है। राज्य में ना सिर्फ विदेशी बल्कि अब देसी शराब की भी तस्करी हो रही है। इसी बीच घोसवरी पुलिस ने वाहन जांच के दौरान देसी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। 

घोसवरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार टिंकू ने बताया कि वाहन जांच के दौरान लग्जरी कार से दो बोरी में देसी शराब बरामद की गई है। इस दौरान मोकामा थानाक्षेत्र के मोर गांव निवासी तीन तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि देसी शराब दूसरे जिले से लाकर पटना जिले में पहुंचाई जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने तस्करों को दबोच लिया।

उल्लेखनीय है कि घोसवरी पुलिस शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है, जिससे शराब तस्कर नए-नए हाथकंडे अपना रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static